सुपौल से थरबिटिया के बीच 70 की स्पीड से दौड़ी स्पीडी ट्रायल ट्रेन

सहरसा:सुपौल से सरायगढ़ स्टेशन के बीच हो रहा कार्य लगभग पूरा हो चुका है. चार दिन पहले ही रेल इंजीनियरों ने अधिकतम 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल ट्रेन चलाकर सीआरएस को रिपोर्ट भेजी है. वहीं शुक्रवार को एक बार फिर से रेल अधिकारियों के निर्देश पर सुपौल से सरायगढ़ तक ब्रिज की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2020 8:02 AM

सहरसा:सुपौल से सरायगढ़ स्टेशन के बीच हो रहा कार्य लगभग पूरा हो चुका है. चार दिन पहले ही रेल इंजीनियरों ने अधिकतम 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल ट्रेन चलाकर सीआरएस को रिपोर्ट भेजी है. वहीं शुक्रवार को एक बार फिर से रेल अधिकारियों के निर्देश पर सुपौल से सरायगढ़ तक ब्रिज की मजबूती की जांच के लिए 70 के स्पीड से ट्रायल ट्रेन चलायी गयी.

रेल अधिकारियों के अनुसार अप और डाउन में 70 की स्पीड से ट्रेन दौड़ायी गयी, इसे अधिकारियों ने सफल बताया. शुक्रवार दोपहर टीआई दिनेश कुमार, एलआई जेके सिंह ट्रायल ट्रेन लेकर सुपौल से सरायगढ़ के लिए रवाना हुए. साथ में रेल इंजीनियरों की टीम भी मौजूद थी. बताया जा रहा है कि इसी माह के अंत तक सुपौल से सरायगढ़ तक के बीच कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण होगा. अगर सीआरएस सफल रहा तो 15 मार्च से पहले सहरसा से सरायगढ़ तक के बीच सीधी ट्रेन दौड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version