सहरसा : पति ने गर्भवती पत्नी व बच्ची को नदी की तेज धारा में फेंका
सिमरी (सहरसा) : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के धमारा घाट रेलवे स्टेशन से दक्षिण मां कात्यायनी मंदिर के बगल स्थित कोसी नदी के रिटायर्ड रेलवे पुल संख्या 50 पर शनिवार देर शाम एक सनकी पति ने ससुराल ले जाने के क्रम में पुल पार करते समय गर्भवती पत्नी व बच्ची को नदी की […]
सिमरी (सहरसा) : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के धमारा घाट रेलवे स्टेशन से दक्षिण मां कात्यायनी मंदिर के बगल स्थित कोसी नदी के रिटायर्ड रेलवे पुल संख्या 50 पर शनिवार देर शाम एक सनकी पति ने ससुराल ले जाने के क्रम में पुल पार करते समय गर्भवती पत्नी व बच्ची को नदी की उफनती तेज धारा में फेंक दिया. घटना के दूसरे दिन रविवार दोपहर बाद एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस शव को खोजने में जुट गयी है.
वहीं, आरोपित सनकी पति मानसी थाने के अमनी गांव निवासी उत्तम सिंह का पुत्र पंकज सिंह फरार है. पत्नी पक्ष के लोगों ने अविलंब सनकी पति की गिरफ्तारी व शव बरामद करने की गुहार प्रशासन से लगायी है. जानकारी के अनुसार पंकज सिंह अपनी समता देवी व बच्ची को लेकर ससुराल बंगलिया गांव बाइक से जा रहा था. इसी क्रम पुल से पार करने के समय पति ने पत्नी व बच्ची को पुल से नीचे नदी की तेज धारा में धक्का दे दिया. ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है जिस वक्त धक्का दिया गया, उस वक्त महिला का भाई भी साथ था, जिसने यह सब अपनी आंखों से देखा है.
इधर कोसी नदी में लापता महिला समता देवी के पिता कमलेश्वरी सिंह ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व ही उसकी बेटी की शादी अमनी गांव के उत्तम सिंह के पुत्र पंकज सिंह से की गयी थी. महिला को एक पुत्र एवं एक पुत्री है. जबकि महिला गर्भवती भी बतायी जा रही है. मृतक महिला के पिता ने आरोप लगाया कि पहले ही दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था. शनिवार को भी इसी को लेकर विवाद हुआ.
फिर मेरी बेटी को लेकर बंगलिया पहुंचाने के लिए उसका दामाद आ रहा था. इसी दौरान कात्यायनी पुल के पास शनिवार की शाम आठ बजे मेरे पुत्र के सामने ही मेरा दामाद पंकज सिंह मेरी बेटी और नतिनी को पुल से फेंक दिया. इधर मानसी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पहले शव को एसडीआरएफ टीम की मदद से खोजने का काम किया जा रहा है. शव मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
