पूर्वी चंपारण में साधु ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तार

मोतिहारी. शहर के नरसिंह बाबा मठ परिसर स्थित बगीचा में रहने वाले साधु ने एक युवक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar | March 29, 2024 6:31 PM

मोतिहारी. शहर के नरसिंह बाबा मठ परिसर स्थित बगीचा में रहने वाले साधु ने एक युवक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. राहुल कुमार (30) कोटवा थाने के कल्याणपुर निवासी स्व गगनदेव महतो का पुत्र था. उसकी शादी पिछले साल हुई थी. घटना शुक्रवार को दोपहर की बतायी जा रही है. सूचना पर नगर पुलिस ने पहुंचकर आरोपित साधु को काफी मशक्कत के बाद काबू में किया. उसके बाद उसे थाना लेकर आयी. गिरफ्तार साधु प्रभाकर पांडेय उर्फ बुलबुल मूल रूप से अरेराज जितवारपुर का रहने वाला है. कई वर्षों से नरसिंह बाबा मठ परिसर स्थित बगीचा में बने एक मकान में रह रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर में कुछ लड़के बगीचा की तरफ गये थे. इस दौरान किसी बात को लेकर साधु से उनकी बकझक हो गयी. साधु धमकी देते हुए रूम के अंदर गया, तबतक लड़के भाग गये. बिना कुछ जाने-पूछे साधु ने राहुल पर ताबड़तोड़ लाठी बरसानी शुरू कर दी. उसने राहुल की तबतक पिटाई की, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. उसके बाद घर में जाकर अंदर से कमरे को लॉक कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़ कमरे के अंदर घुसकर साधु को अपने कब्जे में लिया. इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने कहा कि साधु से पूछताछ चल रही है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फिलहाल घटना के कारणों का सही पता नहीं चल सका है. फौज भगोड़ा है साधु, वर्दीधारी बाबा के नाम से है चर्चित प्रभाकर पांडेय उर्फ बुलबुल फौज का भगोड़ा है. उसे लोग वर्दीधारी बाबा के नाम से भी जानते हैं. बताया जाता है कि 20-22 वर्ष पहले वह फौज से भागा था. पत्नी से भी उसका रिश्ता खराब है. वह अपनी सास के साथ जितवारपुर में रहती है. साधु की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है. राहुल को उसने किस वजह से मारा, पूछने पर कोई जवाब भी नहीं दे रहा. पुलिस के समक्ष लगातार अपना बयान बदल रहा है. पिछले साल राहुल की हुई थी शादी, पत्नी बदहवास राहुल की पिछले साल दिसंबर महीने में शादी हुई थी. उसकी मां ललिता देवी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं. फिलहाल उसकी पोस्टिंग तुरकौलिया पीएचसी में है. रघुनाथपुर में भी उसका मकान है, जहां सपरिवार रहता है. उसका बड़ा भाई राजन कुमार बैंक कर्मचारी है. सदर अस्पताल पहुंची बहन ने बताया कि राहुल बैंक की पासबुक लेकर घर से निकला था. पति की मौत की खबर सुन जोसन कुमारी कलेजा पीट-पीट कर रो रही थी. राहुल कंपीटीशन की तैयारी कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version