अरविंद केजरीवाल को मिले CBI समन पर राजद का नरेंद्र मोदी पर हमला, बोले मनोज झा- दिख रहा डर, आपका अंत निकट

एक वीडियो बयान जारी करते हुए मनोज झा ने कहा है कि उन्हें (नरेंद्र मोदी) सभी विपक्षी नेताओं को गैस चैंबर में डाल देना चाहिए और उन्हें नाजी शौली में खत्म कर देना चाहिए. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली आबकारी पुलिस घोटाले की जांच में आम आदमी पार्टी के संयोजक को रविवार को पूछताछ के लिए समन जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2023 6:47 AM

पटना. राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की ओर से भेजे गये समन पर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी की सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला है. एक वीडियो बयान जारी करते हुए मनोज झा ने कहा है कि उन्हें (नरेंद्र मोदी) सभी विपक्षी नेताओं को गैस चैंबर में डाल देना चाहिए और उन्हें नाजी शौली में खत्म कर देना चाहिए. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली आबकारी पुलिस घोटाले की जांच में आम आदमी पार्टी के संयोजक को रविवार को पूछताछ के लिए समन जारी किया है.

सारे विपक्षी नेताओं को गैस चेंबर में डाल दीजिए 

सीबीआई की ओर से की गयी इस नयी कार्रवाई का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए राजद प्रवक्ता सह सांसद मनोज झा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी से आग्रह करना चाहता हूं कि ये लोग तमाम विरोधी दलों के नेताओं को गैस चेंबर में डाल दें और नाजी शैली में सबको खत्म कर दें. राजद नेता मनोज झा ने कहा कि आप तानाशाही तरीके से काम करते हैं. आप देख रहे हैं कि सत्ता आपके हाथ से फिसल रही है, इसलिए आपने जांच एजेंसियों को इस स्थिति में धकेल दिया है कि वे केवल आपके खिलाफ बोलने वाले विपक्षी नेताओं के घर देख सकते हैं. ऐसा करना जारी रखें, लेकिन आपका अंत निकट है.

खुद को बचाने की कोशिश में हैं प्रधानमंत्री

एक वीडियो बयान जारी करते हुए मनोज झा ने सरकार की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि अडानी मुद्दे से खुद को बचाने के लिए आप ये सब कर रहे हैं. आपने कांग्रेस, राकांपा, आप, बीआरएस सब को निशाना बनाया है. क्या किसी को बख्शा गया है? आपने किसी छोड़ा है. अब क्या बचा है, जिससे आपका दोस्त बेनकाब हो जाएगा. मनोज झा ने कहा कि आपका अंत निकट है, यह कार्रवाई आपके डर को दिखाता है.

Next Article

Exit mobile version