छोटे भाई ने किसान नेता पर किया जानलेवा हमला

श्रीनगर

By Abhishek Bhaskar | January 9, 2026 5:01 PM

श्रीनगर. हिंद खेत मजदूर संघ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा पर उनके सगे भाई ने आपसी विवाद को लेकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. सिर पर वार लगने से दिनेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद एवं परिजनों के सहयोग पर उन्हें केनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु ले जाया गया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना केनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत झुन्नी कलां पंचायत के लक्ष्मीपुर डंगराहा गांव में हुई. घटना को लेकर घायल व्यक्ति ने केनगर थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में घायल दिनेश शर्मा ने बताया है कि अपने छोटे भाई प्रवीण शर्मा को नौ हजार रुपया कर्ज के रूप में दिया था. भाई से रुपया वापस देने को कहा गया परंतु वह रुपया लौटाने की जगह गालीगलौज करने लगा. गालीगलौज का विरोध करने पर छोटे भाई प्रवीण शर्मा और उसकी पत्नी मंजू देवी ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. उनका सिर फट गया जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है