असीम आस्था के साथ चित्रांश समाज ने किया भगवान चित्रगुप्त का पूजन अनुष्ठान
दिवस विशेष पर
पूर्णिया. दिवस विशेष पर शहर के चित्रांश समाज के लोगों ने असीम श्रद्धा एवं आस्था के साथ भगवान चित्रगुप्त का पूजन अनुष्ठान किया.गुरुवार को भगवान चित्रगुप्त के पूजन अनुष्ठान को लेकर शहर के मधुबनी और पॉलिटेक्निक चौक स्थित चित्रगुप्त मंदिर में पूर्व से ही तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी. इस अवसर पर चित्रगुप्त परिषद मधुबनी की ओर से बच्चों के बीच कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गये. उधर, पॉलिटेक्निक चौक स्थित चित्रगुप्त मंदिर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मधुबनी चित्रगुप्त परिषद के अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने बताया कि परिषद की ओर से पूजा और वृहत भंडारे का भी आयोजन किया गया.मधुबनी मंदिर में पूजन अनुष्ठान के दौरान अध्यक्ष प्रफुल रंजन वर्मा, सचिव विशेष वर्मा, आयकर अधिवक्ता कुमार दीपक वर्मा, अधिवक्ता गौतम वर्मा, पार्षद बबलू सहाय, सुमन जी प्रकाश, शिवप्रिय, डब्लू सहाय, सूरज वर्मा, अभ्यम लाल आदि मौजूद थे. उधर, पॉलिटेक्निक चौक स्थित श्री चित्रगुप्त पूजा समिति की इंदु सिन्हा, अवधेश सिन्हा, सन्नी कुमार, मदरेश सिन्हा, सुनील सिन्हा, गुड्डू श्रीवास्तव, मनीष सिन्हा, मंटू सिन्हा, अमरेंद्र सिन्हा, संजय सिन्हा, सिंटू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
