वोटिंग में पुरुष को पीछे छोड़ महिला मतदाता निकल गयीं आगे

विधानसभा चुनाव 2025

By AKHILESH CHANDRA | November 12, 2025 5:31 PM

विधानसभा चुनाव 2025

…………………………………………

वोटिंग में कसबा पहले पायदान पर और सबसे कम बनमनखी में वोट पड़े

पूर्णिया जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 76.61 फीसदी मतदान पड़े

पूर्णिया. विधानसभा चुनाव में इसबार वोटिंग में पुरुष को पीछे छोड़ महिला मतदाता आगे निकल गयीं. मतदान के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी वोटर टर्न आउट रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है. इस चुनाव में ऑवर ऑल 76.61 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 20 लाख 93 हजार 212 है. इसमें 11 नवंबर को हुए मतदान में कुल 16 लाख 03 हजार 632 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर जिले के 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं. इसमें पुरुष को पीछे छोड़ महिला मतदाता आगे निकल आयी हैं. मतदान के दौरान 07 लाख 76 हजार 345 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया है. जबकि 08 लाख 27 हजार 279 महिला मतदाताओं ने मतदान कर अपना कीर्तिमान बनाया, सर्वाधिक मतदान कसबा विधानसभा में 81.86 प्रतिशत हुए है जबकि सबसे कम मतदान बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में 70.77 प्रतिशत हुए हैं. दूसरे स्थान पर पूर्णिया और तीसरे स्थान पर बायसी विधानसभा क्षेत्र रहे. पूर्णिया में 79.95 और बायसी में 78.08 फीसदी वोट डाले गये. 76.82 फीसदी वोट डालकर धमदाहा चौथे स्थान पर रहा.

………………………………….

2025 बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्णिया जिले के मतदान की स्थिति

विधानसभा पुरुष मतदान महिला मतदान अन्य कुल मतदान प्रतिशत

56 – अमौर 104725 126693 0 231418 73.97

57 – बायसी 105183 1188040 0 223987 78.08

58 – कसबा 118512 117148 2 235662 81.86

59 – बनमनखी 98532 115070 2 213604 70.77

60 – रुपौली 108853 115980 1 224834 75.34

61 – धमदाहा 119186 122610 1 241797 76.82

62 – पूर्णिया 121354 110974 2 232330 79.95

…………………………………………………………………………………………………………..

Total 776345 827279 8 1603632 76.61

……………………………………………………………………………………………………………..

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है