जनता के विश्वास व न्याय के साथ विकास की जीत : विजय खेमका

विजय खेमका बोले

By AKHILESH CHANDRA | November 14, 2025 6:43 PM

पूर्णिया. यह मेरी जीत नहीं बल्कि पूर्णिया की जनता के विश्वास की जीत है. यह न्याय के साथ विकास की जीत है. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति विश्वास की जीत है. यह एनडीए के उन तमाम कार्यकर्ताओं की जीत है जिन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत की. यह पूर्णिया के उन लाखों गरीबों की जीत है जिन्होने उन्हें सेवा करने का मौका दिया. अपनी जीत से उत्साहित पूर्णिया से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में जिस तरह शांति व्यवस्था कायम रही है, विकास के कार्य हुए हैं और सुरक्षा तंत्र सशक्त रहा है उससे जनता का विश्वास बढ़ा है. यह जीत छात्र-नौजवानों, उद्यमियों, व्यापारियों के साथ आम नागरिकों की जीत है. श्री खेमका ने भरोसा दिलाया कि जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें सेवा का अवसर दिया है वे मरते दम तक उनका विश्वास टूटने नहीं देंगे. पूर्णिया के और विकास के लिए जनता के साथ मिल बैठक कर विचार-विमर्श करेंगे और जो हो सकता है वह सब करेंगे. श्री खेमका ने एनडीए गठबंधन के तमाम कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं शुभचिंतकों को बधाई दी है. उन्होने आशा जताई है कि पूर्णिया वासी जिस तरह उनपर अपना विश्वास दिखाया है वे आगे भी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है