आसमान छूती कीमत से आम आदमी की थाली से दूर हुई सब्जियां
पूर्णिया
पूर्णिया. विभिन्न पर्व त्योहारों और चुनाव के मौसम से लेकर अब तक बाजार में सब्जियों की कीमत आसमान पर ही टिकी हुई है. विभिन्न प्रकार की मंहगी सब्जियों ने आम लोगों के भोजन का स्वाद बिगाड़ दिया है. जबकि सब्जियों की उंची कीमतों की वजह से गृहणियों के किचेन का बजट गड़बड़ हो गया है. कोई भी सब्जी 40-60 रुपये प्रति किलो भाव से कम नहीं है. बैगन, टमाटर, मूली, गाजर, पत्ता गोभी, ब्रोकली, धनिया पत्ता, सेम, शिमला मिर्च आदि के मंहगे भाव की वजह से लोग हरी सब्जियों की खरीदारी भी कम ही कर रहे हैं. वहीं चटनी के लिए धनिया का पत्ता 2 से 4 सौ रूपये किलो तक बिक रहा है. इधर शादी विवाह का सीजन भी शुरू हो गया है बढ़ती मांग और ऊंची कीमतों से आम लोग भी हैरान परेशान हैं. जबकि कम आयवर्ग वाले लोग हरी सब्जी की जगह चना, मटर, बेसन, सोयाबीन से काम चला रहे हैं.
लोकल सब्जियों के न उतरने से बढ़ी हुई है कीमतें
सब्जी विक्रेताओं की माने तो रबी मौसम की अगात सब्जियों के भाव ऊपर चल रहे हैं. दूसरी ओर पर्व त्यौहार के बाद अब अलग अलग उत्सव को लेकर भी सब्जियों की आवक से ज्यादा बिक्री पर जोर है जिस वजह से भाव में तेजी है. इसके अलावा कुछ लोकल सब्जियां बाजार में आनी शुरू तो अवश्य हुई हैं लेकिन मांग को देखते हुए कम पड़ जा रही हैं. भट्ठा बाजार के कुछ सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि फिलहाल बंगाल सहित अन्य प्रदेशो से सब्जियों की आवक हो रही है इस वजह से भी कीमत में उछाल है अगर वो सब्जियां नहीं आये तो कीमत और भी बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि बंगाल के रायगंज, सिलीगुड़ी, मैनागुड़ी आदि स्थानों से शिमला मिर्च, बीट, बीन्स, बैगन, गाजर आदि की आवक है तो नासिक और बेंगलोर से टमाटर जबकि झारखंड के रांची से मटर और सेम का आना जारी है.मोंथा चक्रवात की वजह से भी प्रभावित हुई सब्जियां
सब्जी उत्पादक किसानों का कहना है कि बीते माह मोंथा चक्रवात का सब्जी की फसलों पर बुरा असर पड़ा था जिस वजह से लोकल सब्जियों की पूर्ण रूप से बाजार में आवक अभी उतनी नहीं हो पा रही है. एक तो चक्रवात की वजह से लत्तर वाली सब्जियों के उत्पादन पर इसका असर पड़ा और उनके सूखने गलने की वजह से उपज में कमी आ गयी. वहीं रबी की अगात सब्जियों में गोभी वर्गीय सब्जियां लेट हो गयीं. लोगों का अनुमान है कि आनेवाले सप्ताह में सब्जियों के भाव नीचे आ सकते हैं.—————-सब्जियों के बाजार भाव
फूल गोभी- 40 से 50 रुपये प्रति किलोपता गोभी- 35 से 40 रुपये प्रति किलो
बोड़ा- 70 से 80 रूपये प्रति किलोबैंगन- 80 से 100 रुपये प्रति किलो
कद्दू- 40 से 50 रूपये प्रति पीसओल- 75 से 80 रूपये प्रति किलोसेम- 100 से 120 रुपये प्रति किलो
परवल- 60 से 70 रुपये प्रति किलोहरी मटर- 180 से 200 रुपये प्रति किलोभिंडी- 70 से 80 रुपये प्रति किलोआलू- 25 से 30 रुपये प्रति किलोप्याज- 30 से 35 रुपये प्रति किलो
कटहल- 180 से 200 रुपये प्रति किलोगाजर- 50 से 60 रुपये प्रति किलोटमाटर- 70 से 80 रुपये प्रति किलो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
