शहर में भीड़ वाले सार्वजनिक पर स्थलों पर बनेगा यूरिनल व शौचालय
स्वच्छता व्यवस्था
पूर्णिया. शहर की स्वच्छता व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए भीड़ वाले क्षेत्रों के साथ मोहल्ले में शौचालय व यूरिनल का निर्माण किया जाएगा. इसकी लेकर तैयारी शुरू है और स्थल चयन की प्रक्रिया जारी है. नगर निगम इस योजना को स्वच्छ भारत मिशन के तहत अमलीजामा पहनाएगा. जानकारों की मानें तो शहर में कुल 78 स्थलों पर यूरिनल और 71 सीट शौचालय का निर्माण कराया जाना है. इसके अलावा शहर के विभिन्न मोहल्ले में 36 सीट का शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा. नगर विकास विभाग द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए भीड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर इस योजना का कार्यान्वयन किया जाना है. नगर निगम की तकनीकी टीम इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए स्थलों के चयन में जुट गई है. इसे शीघ्र पूरा करने का दावा किया जा रहा है. ज्ञात हो कि वर्तमान समय मे शहर के चौक चौराहे सहित भीड़ वाले सार्वजनिक क्षेत्र में शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था नहीं है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खास कर शहर के खीरु चौक, भट्ठा बाजार, लखन चौक, आर एन साव चौक, नगर निगम चौक, थाना चौक, मधुबनी बाजार, गिरिजा चौक, फोर्ड कंपनी, लाइन बजार सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में यूरिनल और शौचालय नहीं रहने से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. आलम यह है कि भट्ठा बाजार व मधुबनी बाजार में खरीदारी करने पहुंचे महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.दुकानदारों को भी अगर शौच की जरूरत पड़ी तो अपनी दुकान बंद कर या पास के दुकानदार के जिम्मे छोड़ कर घर जाना पड़ता है जबकि शहर में बाहर से आये लोगों को इधर उधर भटकना पड़ता है. यह माना जा रहा है कि यूरिनल व शौचालय का निर्माण होने से यह सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. चूंकि यूरिनल व शौचालय निर्माण के बाद प्रतिदिन साफ-सफाई रखना भी जरूरी है, इसलिए भी विभाग से दिशा निर्देश भेजा गया है.
कहते हैं अधिकारी
शहर में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत भीड़ वाले क्षेत्रों में यूरिनल व शौचालय का निर्माण होगा. इसके अलावा शहर के विभिन्न मोहल्ले में भी शौचालय का निर्माण होना है. शहर में यूरिनल बनाने के काम को प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा. यूरिनल व शौचालय निर्माण के लिए जगह चयन की प्रक्रिया जारी है.कुमार मंगलम, नगर आयुक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
