यूपीएससी उत्तीर्ण जया सहाय का लोगों ने किया स्वागत

पूर्णिया आगमन पर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उनके घर पर जाकर किया स्वागत

By AKHILESH CHANDRA | November 6, 2025 12:46 AM

पूर्णिया. यूपीएससी में उत्तीर्ण पूर्णिया की बेटी जया सहाय के पूर्णिया आगमन पर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उनके घर पर जाकर स्वागत किया और फूल माला और मिठाई खिलाकर बधाई दी. मौके पर गौतम वर्मा, अनुज चंद, दीपक वर्मा, बबलू सहाय, मनीष कुमार, राजू सिन्हा आदि ने कहा कि जया सहाय पूर्णिया की पहली बेटी है, जिसने यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर परचम लहराया. वह समाज के लिए आइकॉन और प्रेरणा स्रोत है. अपनी कड़ी मेहनत लगन और परिश्रम की बदौलत इस मुकाम को छुआ है, जो कामयाबी की एक मिसाल है. वरीय अधिवक्ता रहे दादा स्व विश्वनाथ सहाय और बैंक के रिटायर्ड पदाधिकारी रह चुकी माता सुमन सहाय व पिता मृत्युंजय सहाय के आशीर्वाद और संस्कार ने इस मुकाम तक पहुंचा दिया. उसकी इस सफलता पर न केवल चित्रांश परिवार बल्कि समस्त पूर्णिया वासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. गुवाहाटी से कटिहार उतरने पर चित्रगुप्त परिषद के अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने जया सहाय को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है