पूर्णिया महिला महाविद्यालय में आज अर्थशास्त्र विभाग तो कल हिंदी विभाग का सेमिनार

पूर्णिया महिला महाविद्यालय की ओर से 8 व 9 जनवरी को दो अलग-अलग विषयों के सेमिनार होंगे. इंडियन पब्लिक फाइनांस विषय पर 8 जनवरी को सेमिनार होगा.

By Abhishek Bhaskar | January 7, 2026 6:27 PM

पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय की ओर से 8 व 9 जनवरी को दो अलग-अलग विषयों के सेमिनार होंगे. इंडियन पब्लिक फाइनांस विषय पर 8 जनवरी को सेमिनार होगा. आइक्यूएसी के तहत अर्थशास्त्र विभाग की ओर से यह आयोजन किया जायेगा. प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में विभागाध्यक्ष डाॅ संजय कुमार दास, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार तत्पर है. वहीं 9 जनवरी को वर्तमान समय में कबीर की प्रासंगिकता विषय पर सेमिनार आयोजित किया जायेगा. प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग इस सेमिनार का आयोजन कर रहा है. इसके आयोजन को लेकर हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो मीना कुमारी रजक, डॉ नीतू कुमारी और डा प्रेरणा मुख्य रूप से तत्परता से जुटी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है