तापमान में बहुत बदलाव नहीं, कड़क ठंड से तत्काल राहत की आस
मौसम के मामले में फिलहाल राहत इतनी है कि तापमान में बहुत बदलाव नहीं होने वाला है, लेकिन कोहरे का असर अभी रहेगा.
पूर्णिया. मौसम के मामले में फिलहाल राहत इतनी है कि तापमान में बहुत बदलाव नहीं होने वाला है, लेकिन कोहरे का असर अभी रहेगा. वैसे कनकनी रहेगी, पर कड़क ठंड नहीं होगी. इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो 17 दिसंबर के बाद कड़क ठंड का सामना करना पड़ सकता है, जबकि आगामी 20 दिसंबर के बाद शीतलहर और कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने दिसंबर के अंतिम दिनों में तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ने की संभावना जतायी है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 27.8 एवं न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सर्द हवाओं के साथ सोमवार का आगाज हुआ. कोहरा हल्का जरूर था, पर गहरा नहीं, क्योंकि सात बजने के बाद ही धूप खिल कर निकल आयी. अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को धूप में गरमाहट का अहसास हुआ. दोपहर की धूप भी तीखी रही पर अपराह्न तीन बजे के बाद फिर कनकनी शुरू हो गयी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 दिसंबर तक इसी तरह तापमान का उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन 22 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. शीतलहर और कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनने वाली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
