पूर्णिया में सर्द हुआ मौसम का मिजाज, अभी और बढ़ेगा ठंड का असर

अभी और बढ़ेगा ठंड का असर

By AKHILESH CHANDRA | November 19, 2025 6:42 PM

पूर्णिया. मौसम का मिजाज अब सर्द हो चला है पर अगले तीन दिनों के अंदर ठंड का असर और बढ़ने वाला है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अब न केवल तापमान में गिरावट आएगी बल्कि हवा की ठंडक भी कनकनी का अहसास दिलाएगी. वैसे, देखा जाए तो नवम्बर के दूसरे हफ्ते से ही मौसम ने करवट बदल ली है पर अब धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ने लगा है. पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स की मानें तो अब अगले एक सप्ताह तक तापमान में गिरावट आ सकती है जबकि सुबह और शाम में कोहरे का असर रहेगा. इस बीच बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 31.4 एवं न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान केन्द्र के पूर्वानुमान के अनुसार सुबह और शाम के समय धुंध छाए रहने की संभावना है जबकि दिन में धूप खिली रहेगी और इससे ठंड से हल्की राहत मिलेगी पर शाम होते ही फिर से ठंड का असर बढ़ जायेगा. पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स के अनुसार, आगामी 25 नवम्बर तक तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा. इंडेक्स के अनुसार गुरुवार को अधिकतम 31 एवं न्यूनतम 17 डिग्री, शुक्रवार को अधिकतम 29 एवं न्यूनतम 16 डिग्री, शनिवार को अधिकतम 29 एवं न्यूनतम 15 डिग्री तथा रविवार को अधिकतम 28 एवं न्यूनतम 14 डिग्री तक मौसम का तापमान रह सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है