आखिर थम गया बारिश का दौर, धूप भी निकली पर हवा में ठंडक बरकरार
पूर्णिया
पूर्णिया. आखिरकार बेमौसम बारिश का दौर थम गया. रविवार को दोपहर बाद आसमान साफ हुआ और धूप भी निकली पर हवा में ठंडक बरकरार रह गई. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अभी फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा. सोमवार को आसमान में बादलों का असर रह सकता है पर धूप भी खिलकर निकलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक चक्रवात का असर अब नहीं रहा. रविवार से ही आसमान साफ रहेगा और दिन में धूप खिलने लगेगी. तापमान भी धीरे-धीरे उछाल आएगा. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अभी सुबह और रात के समय लोग गुलाबी ठंड का अहसास करेंगे. इस बीच, पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 28.0 एवं न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके पहले शनिवार को अधिकतम 23.0 एवं न्यूनतम 21.3 डिग्री, शुक्रवार को अधिकतम 25.0 एवं न्यूनतम 22.0 डिग्री दर्ज किया गया था. सोमवार को अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक वृद्धि हो सकती है. आईएमडी के अपडेट के मुताबिक तीन दिनों से चल रहा मोंथा साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अब समाप्त हो गया है. अब मौसम सामान्य रहेगा और धूप भी निकलेगी. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के अनुसार अगले सात दिनों के लिए कोई नई संभावना नहीं है. इस बीच किसी तरह की कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गई है. मौसम इंडेक्स की मानें तो अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला सोमवार से शुरू हो जाएगी और मौसम हर तरह से लोगों को राहत देने वाला होगा. मौसम इंडेक्स की सांकेतिक तस्वीर में भी मौसम में सुधार दर्शाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
