अब हो जाइये अलर्ट, लुढ़कने लगा पारा, आ रही कंपा देने वाली ठंड

न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है दर्ज

By AKHILESH CHANDRA | November 24, 2025 6:41 PM

48 घंटे के अंदर तापमान में गिरावट की आशंका, तेज होगा ठंड का असर

रात व सुबह की यात्राओं में सतर्क रहने व बुजुर्गों से ठंड से बचाव करने की अपील

पूर्णिया. सुबह में निकलने वाली गुनगुनी धूप देख अगर आप खुशफहमी का शिकार हैं, तो अब अलर्ट हो जाइये मौसम ने अचानक करवट बदल ली है और अगले 48 घंटे के अंदर तापमान में गिरावट शुरू होने वाली है. इससे ठंड का असर अचानक तेज हो जायेगा. मौसम विज्ञानियों की मानें तो उत्तर-पश्चिमी हवा की रफ्तार बढ़ने के साथ रातें और ठंडी होंगी. यह असर अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा का रुख बदलने से तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति रह सकती है. इस दौरान कोहरे की धुंध भी परेशान कर सकती है, जिसका असर देर रात से सुबह तक रहने वाला है.

मौसम विज्ञानियों की मानें, तो उत्तर-पश्चिमी हवा की रफ्तार बढ़ने के कारण तापमान में दो दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 27.4 एवं न्यूनतम तापमान 14.3 रिकार्ड किया गया. इससे पहले रविवार को पूर्णिया में अधिकतम 29.8 व न्यूनतम 16.1 डिग्री, शनिवार को अधिकतम 30.4 व न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है. इससे स्वाभाविक रूप से कंपा देने वाली ठंड का अहसास होगा. हालांकि दिन में हल्की धूप जरूर निकलती है, लेकिन शाम होते-होते पछुआ हवा की ठंडक उसकी गर्माहट को दबा देती है.

नवंबर के आखिरी हफ्ते में एक तरफ ठंड बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ देर रात से सुबह तक कोहरा का असर भी दिखने लगा है. अगर देखा जाये तो पिछले दो दिनों से कोहरा लगातार बढ़ रहा है. इससे रात से सुबह के बीच विजिबिलिटी कम हो जाती है, जो सड़क सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक मानी जाती है. इस लिहाज से रात और सुबह के समय वाहनों के परिचालन में विशेष सावधानी बरतने की अपील की गयी है. ठंड बढ़ने के साथ निजी क्लिनिकों और अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ गयी है, जहां सर्दी-खांसी, वायरल बुखार के रोगी अधिक पहुंच रहे हैं. डाक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों को सुबह और शाम के समय ठंड से बचने और बाहर निकलने से पहले गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है. डाक्टरों का कहना है कि स्वास्थ्य पर शुरुआती दौर की ठंड का असर तेजी से होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है