पूर्णिया विवि के शोधार्थियों को आइकार्ड व सेमिनार को लेकर रिसर्च सेल इंचार्ज से मिला शिष्टमंडल
पूर्णिया विश्वविद्यालय
पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के रिसर्च सेल इंचार्ज सुमित सिंघा से एक शिष्टमंडल ने मिलकर शोध के कार्यों को गति प्रदान करने की जरूरत पर बल दिया. खासकर शोधार्थियों को परिचय पत्र अविलंब निर्गत करने की आवश्यकता जतायी जिससे फील्ड वर्क एवं किसी विश्वविद्यालय स्तर पर महाविद्यालय जाने में कठिनाई न हो. शिष्टमंडल में शामिल शोधार्थी रवि गुप्ता ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए शोध कार्य की भूमिका अहम होती है . पूर्णिया विश्वविद्यालय में लंबे अर्से से नेशनल सेमिनार या इंटरनेशनल सेमिनार के लिए शोधार्थी इंतजार कर रहे हैं. पूर्व में कई नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के सेमिनार का आयोजन होने से शोधार्थी विशेष तौर पर लाभान्वित हुए हैं. ऐसे में विषयवार एवं विभाग के स्तर पर सेमिनारन किया जाए, जिससे विद्यार्थियों की रुचि बढे़गी एवं पठनपाठन की गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत जितने भी सेमिनार आयोजित होते हैं उनकी जानकारी या नोटिफिकेशन सभी शोधार्थी को देने की मांग की. शोध प्रकाशन की प्रक्रिया , विभिन्न शोध पत्रिका रिसर्च सेंटर में उपलब्ध कराने पर बल दिया. वही रिसर्च सेल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए प्रॉपर वेंटीलेशन इनवर्टर , डस्टबिन, बैठने की सुविधा, दैनिक समाचार पत्र हिंदी इंग्लिश , कंप्यूटर प्रिंटर्स,बायोमेट्रिक की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
