लगन को ले गुलजार दिख रहे शहर के बाजार, कारोबारियों को बंधी है उम्मीद
पसंद के आगे फीके पड़ रहे दाम, लोग पूरी कर रहे डिमांड
पसंद के आगे फीके पड़ रहे दाम, लोग पूरी कर रहे डिमांड
सस्ता चाहने वाले लोग पहले से कर रहे ऑन लाइन खरीदारी
दूल्हे के लिए सूट और दुल्हन के लिए लहंगा खरीद रहे लोग
पूर्णिया. वैवाहिक लग्न शुरू हो गए और इसी के साथ शादी-ब्याह के लग्न को लेकर शहर के बाजार अब गुलजार हो गये हैं. आलम यह है कि कारोबारियों से लेकर जिन घरों में मांगलिक कार्यक्रम हैं उनमें भी खुशी है. हालांकि देवउठनी के बाद से शहर के बाजारों की रौनक लौट आयी थी पर बीच में चुनाव को लेकर बाजार मंदा पड़ गया था. चुनाव के बाद फिर लग्न को लेकर इन दिनों बाजारों में खरीदारी बढ़ गई है. वैवाहिक लग्न को लेकर शहर की सड़कों पर बैंड, बाजा, बरात और आतिशबाजी का नजारा भी अब दिखने लगा है. कहीं शादी-ब्याह की तैयारी चल रही है तो कहीं खरीदारी हो रही है जिससे बाजारों में दिन और रात खूब चहल पहल दिखाई दे रही है.
लगन को लेकर शहर के भट्ठा बाजार, मधुबनी बाजार, विकास बाजार, बहुमंजिला बाजार सहित शहर के सभी मॉल और बिग बाजार में गुरुवार को भी खूब गहमागहमी रही. वैवाहिक कार्यक्रमों के मद्देनजर बाजारों में सर्राफा के दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ देखी गई. विवाह के लग्न की खरीदारी के लिए भट्ठा बाजार में लोगों के आने और वाहनों के आड़े तिरछे खड़ा करने से बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दौरान लखन चौक से लेकर खीरु चौक तक कई बार भीड़ नजर आयी. हालांकि शहर के सभी बाजारों में भीड़ जुट रही है पर भट्ठा बाजार खरीददारी का केन्द्र बना हुआ है. यहां लहंगा-साड़ी, ज्वेलरी-शेरवानी, घड़ी और जूता-चप्पल की दुकानें सजी हुई हैं जहां ग्राहकों की आवाजाही पूरे दिन लगी रहती है. लगन को देखते हुए कई दुकानदार कार्ड से पेमेंट ले रहे हैं. जिन लोगों के पास कार्ड उपलब्ध नहीं है, वे चेक से भी भुगतान कर रहे हैं.दुल्हन को लहंगा, दुल्हा को चाहिए इंडो वेस्टर्न शेरवानी
कपड़े के बाजार में इस बार दुल्हे की ओर से सूट की जगह शेरवानी की मांग अधिक हो रही है. उधर, दुल्हन के लिए लहंगा की मांग अधिक है. रेडिमेड कपड़े, साड़ी की दुकानों पर भी महिलाओं और पुरुषों की भीड़ उमड़ रही है. कपड़ों के इस बाजार में दुल्हन की पहली पसंद है वर्क किया हुआ लहंगा जिसकी कीमत भी ज्यादा है पर लोग इस डिमांड को पूरा करने के लिए दाम नहीं देख रहे. इसी तरह दुल्हा इंडो वेस्टर्न शेरवानी की मांग कर रहा है और इसकी बिक्री भी खूब हो रही है.इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट ने पकड़ी रफ्तार
कपड़ों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, आभूषण के साथ ही किराना मार्केट ने रफ्तार पकड़ ली है. शहर के इलेक्ट्राॅनिक्स, आभूषण, रेडिमेड कपड़े, साड़ी और फुटवियर की बिक्री काफी बढ़ी है. अधिकतर इलेक्ट्राॅनिक्स शोरूमों पर टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, ओवन का पैकेज दिया जा रहा है. पैकेज 40-50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक है. उधर, शहर के आभूषण शोरूमों में भी मंगलसूत्र, चेन, चूड़ी, कंगन, हार, नथिया, झुमका, पायल, अंगूठी आदि की बिक्री पर आकर्षक छूट और सोने की आभूषण पर बनवाई पर भी छूट है. इधर, किराना व्यापारियों ने बताया कि जितना कारोबार एक माह में नहीं होता है, वैवाहिक सीजन के शुभ मुहूर्त की चुनिंदा तिथियों में हो जाता है.अस्सी फीसदी होटल मैरेज हॉल बुक
वैवाहिक कार्यक्रमों को लेकर शहर के 80 प्रतिशत होटल बुक हो चुके हैं. कैटरिंग संचालकों की बुकिंग भी लगभग फूल हो गई है. वे सभी मैरेज हॉल एक माह पहले से बुक हैं जहां आधुनिक सुविधाएं सुलभ रहती हैं. आलम यह है कि शहर में अगले 15 दिसम्बर तक कोई मैरेज हॉल या होटल खाली नहीं है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार कई लोगों ने शहर से बाहर भी विवाह की व्यवस्था की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
