दीपों की रोशनी से जगमग हुआ शहर, जमकर हुई आतिशबाजी
बिजली के रंग-बिरंगे झिलमिलाते बल्बों की रोशनी अमावस्या के घटाटोप अंधकार के बावजूद पूरी रात आसमान में सतरंगी छटा बिखेरती रहीं.
पूर्णिया. दीपावली में इस साल पूरा शहर दीपों से जगमग रहा. बिजली के रंग-बिरंगे झिलमिलाते बल्बों की रोशनी अमावस्या के घटाटोप अंधकार के बावजूद पूरी रात आसमान में सतरंगी छटा बिखेरती रहीं. अंधकार मिटाने और उजाला फैलाने व खुशियों को बांटने के संकल्प के साथ घर-द्वार एवं प्रतिष्ठानों को दीपक के प्रकाश से रोशन किया. प्रकाश पर्व दीपावली सोमवार को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनायी गयी. इस मौके पर जमकर आतिशबाजी हुई. जोश से लवरेज लोगों ने आधी रात तक आतिशबाजी की. इस बार प्रकाश पर्व को लेकर पिछले कई दिनों से लोगों में भारी उत्साह था. जैसे ही शाम ढली, लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. दीपों की रोशनी से पूरा शहर जगमग हो उठा. चारों ओर सतरंगी छटा बिखरने लगी. दीपावली की शाम लोग माता लक्ष्मी और गणेश की पूजा की तैयारियों में जुट गए. बच्चियों ने रंगोली तैयार कर धन की लक्ष्मी और गणेश के स्वागत की तैयारी कर रखी थी. देर शाम घर के छोटे बड़े सभी सदस्य इकट्ठा हुए और विधि पूर्वक पूजन कर धन और खुशहाली की कामना की. दीपों के इस त्योहार के अवसर पर दीप जलाए जाने के बाद अमावस्या की काली रात में भी पूरा शहर रोशनी से जगमग रहा. इस दौरान बच्चों में विशेष रूप से उत्साह देखा गया. बच्चों ने घरों में रंग-बिरंगी फुलझड़ियां और पटाखे छोड़कर खुशियां मनायी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कई घरों में दीपावली के अवसर पर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के आगमन की खुशियां भी मनायी. जैसे-जैसे रात बीतती गयी, पटाखों का शोर और तेज होता गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
