गरीब बेटियों के सामूहिक विवाह से आज शुरू होगा सामाजिक सरोकार का अध्याय
कलाभवन में आयोजित होगा भव्य समारोह, सभी तैयारियां पूरी
कलाभवन में आयोजित होगा भव्य समारोह, सभी तैयारियां पूरी
वैवाहिक आयोजन को लेकर शहर में उमंग और उत्साह का माहौल
पूर्णिया. शहर में सेवा और सामाजिक सरोकार का एक और ऐतिहासिक अध्याय सोमवार एक दिसम्बर को लिखा जाएगा, जब पूर्णिया के कला भवन में सनातन सेवा संघ की अनूठी पहल पर सामूहिक विवाह उत्सव भव्य रूप से आयोजित होगा. यह कार्यक्रम पूर्णिया में पहली बार आयोजित हो रहा है और इस बार 101 निर्धन बेटियों के सपनों को नई उड़ान मिलने जा रही है.
कलाभवन में होगी 11 निर्धन बेटियों की शादी
सनातन सेवा संघ ने फिलहाल इसका बीड़ा उठाया है जिसमें ग्रीन पूर्णिया के सस्थापक अध्यक्ष एवं जाने माने सर्जन डा. अनिल कुमार गुप्ता एवं पिंकी गुप्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं. सनातन सेवा संघ दीपक कुमार दीपू, राजू सनातन, सूरज वर्मा एवं पूरी टीम सेवा और सामाजिक सरोकार के इस अभियान को अमलीजामा पहनाने में जुटी है. विवाह शुरू होने से पहले संध्या 6 बजे वरमाला के बाद महाआरती का आयोजन होगा और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सामूहिक विवाह की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस आयोजन को लेकर शहर में उमंग और उत्साह का माहौल है. कला भवन को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी चल रही है. कला भवन को एक भव्य विवाह स्थल का स्वरुप दिया जा रहा है.
ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा कलाभवन
ग्रीन पूर्णिया के सस्थापक अध्यक्ष डाॅ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि कला भवन ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा. एक दिसम्बर 2025 वह दिन होगा, जब निर्धन परिवारों से आने वाली 11 बेटियों के जीवन में खुशियों की नई सुबह होगी और समाज फिर एक बार यह साबित करेगा कि सच्ची पुकार सेवा, संवेदना और सहयोग की होती है. डा. गुप्ता ने बताया कि जिले में पहली बार निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक जोड़े के लिए अलग अलग मंडप बनाये जायेंगे और उसी के अनुरूप सभी व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी. डॉ. गुप्ता की धर्मपत्नी पिंकी गुप्ता ने कहा इस आयोजन में विवाहित जोड़ों के सजने सजाने से लेकर उनके दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले सामान भी उपहार के रूप में दिए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
