वरूणा धार में डूबने से किशोरी की मौत

रघुवंशनगर थानाक्षेत्र के वरूणा गांव निवासी बिहारी मंडल की 12 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी की मौत गांव के ही वरूणा धार में डूबने से हो गयी

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 1:55 PM

बीकोठी. रघुवंशनगर थानाक्षेत्र के वरूणा गांव निवासी बिहारी मंडल की 12 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी की मौत गांव के ही वरूणा धार में डूबने से हो गयी. सूचना मिलते ही रघुवंशनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है.जानकारी के अनुसार मृतका पूजा कुमारी अन्य बच्चों के साथ गांव के ही बगल में वरूणा धार मे निर्माणाधीन पुल को देखने गयी थी.पुल देखने के क्रम में पैर फिसल जाने से वह पुल के पास पानी से भरे गड्ढे में गिर गयी. अन्य बच्चों द्वारा शोर मचाने पर पुल निर्माण में लगे श्रमिक एवं ग्रामीण दौड़े और बच्ची को गड्ढे से निकाला गया. लेकिन तबतक बच्ची की मौत हो चुकी थी. मौत से पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version