युवाओं के लिए पथप्रदर्शक हैं स्वामी विवेकानंद विचार : प्रो अनंत
पूर्णिया महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी गयी.
पूर्णिया महिला महाविद्यालय में मनी स्वामी विवेकानंद की जयंती
पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के विचार को आज के युवाओं के लिए पथप्रदर्शक कहा. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आत्मविश्वास, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. एनएसएस इकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश रोशन सिंह ने स्वामी विवेकानंद विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण, राष्ट्रसेवा और मानवता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. एनएसएस इकाई द्वितीय की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. मीना कुमारी रजक ने प्रेरक वक्तव्यों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको का संदेश आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रासंगिक है. कार्यक्रम में डॉक्टर रंजन कुमार ,निर्मल कुमार समेत शिक्षकगण, छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
