पूर्णिया कॉलेज से हासिल योग्यता को कार्यक्षेत्र में प्रदर्शित करें छात्र : प्रो सावित्री
पूर्णिया कॉलेज
पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में सत्र 2023-2025 के विद्यार्थियों के लिए एक भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. सवित्री सिंह ने विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने पर बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दीं. उन्होंने कहा कि कॉलेज परिवार से जो कुछ योग्यता हासिल हुई, उसे समृद्ध करने का सिलसिला जारी रखें. किसी भी कार्यक्षेत्र में अपनी पहचान कायम करें. विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सीके मिश्रा ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कार्यक्रम की महत्ता बढ़ाने के लिए प्रधानाचार्य को भी साधुवाद दिया. डॉ पाठक ने जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश दिए और विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए जूनियर्स ने कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया, जिनमें म्यूजिकल चेयर, डम्ब शराड्स और चिट गेम शामिल थे. सीनियर्स ने इन खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और माहौल को खुशनुमा बना दिया.इस मौके पर जूनियर्स की ओर से सीनियर्स को उपहार और मोमेंटो भी भेंट किए गए. सीनियर्स ने भावुक होकर अपने अनुभव साझा किए और विभाग के शिक्षकों, विशेषकर डॉ. सी.के. मिश्रा का आभार जताया कि उन्होंने पूरे पाठ्यक्रम में उनका मार्गदर्शन और सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
