एसडीएम ने आमजनों से किया संवाद, अफसरों को दिये निर्देश

अफसरों को दिये निर्देश

By Abhishek Bhaskar | January 10, 2026 6:35 PM

भवानीपुर. धमदाहा के अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने शनिवार को भवानीपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कार्यालय की कार्यप्रणाली का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम सबसे पहले आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यों की गहन समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने वहां मौजूद नागरिकों से सीधे संवाद कर उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी ली और कर्मियों को सभी सेवाओं का निष्पादन निर्धारित समय-सीमा के भीतर एवं नियमों के अनुरूप करने के सख्त निर्देश दिए.इसके पश्चात एसडीएम कार्यालय परिसर स्थित आधार काउंटर का निरीक्षण किया. यहां भी उन्होंने आम लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा कार्यप्रणाली की बारीकी से जांच की. आधार काउंटर पर तैनात कर्मियों को चेतावनी देते हुए एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या नियम विरुद्ध कार्य को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के क्रम में एसडीएम अनुपम ने जनता दरबार में प्राप्त भू-विवाद एवं विभिन्न सरकारी सेवाओं से जुड़े मामलों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को समय पर राहत पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है