पटाखों को करें ‘बाय-बाय’, सुरक्षित व प्रदूषणमुक्त दिवाली मनाएं
सुरक्षित व प्रदूषणमुक्त दिवाली मनाएं
सिटी हाई स्कूल में किया गया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
पोस्टर के बहाने छात्र-छात्राओं ने आम अवाम को दिया पैगाम
पूर्णिया. दीपावली के अवसर पर पूर्णिया सिटी हाई स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के जरिये इस पार दीपावली में पटाखों को बाय-बाय कर सुरक्षित एवं प्रदूषणमुक्त दीपावली मनाने का संदेश दिया. छात्रों ने पोस्टर बनाकर समाज को यह संदेश दिया कि इस दीपावली पटाखों का प्रयोग न करें क्योंकि इनसे पर्यावरण और स्वास्थ्य को नुकसान होता है. इस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन मिल्लिया कनीज फ़ातमा वूमेंस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, पूर्णिया बीएड सत्र 2024-26 के द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं द्वारा उनके स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया. यह कार्यक्रम प्रशिक्षुओं के पर्यवेक्षक डॉ राकेश कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ नूतन कुमारी ने कहा कि बच्चे इस पोस्टर प्रतियोगिता को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं. निश्चित रूप से पटाखों से होने वाले प्रदूषण के प्रति हमारे छात्र-छात्राओं ने समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि दीपावली में मिट्टी से बने दीया का प्रयोग करें, यह हमारी संस्कृति की पहचान है. पर्यवेक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि इंटर्नशिप के दौरान इस प्रकार की शैक्षिक गतिविधियां प्रशिक्षुओं को विद्यालय के छात्रों के ओर अधिक निकट लाती हैं तथा उन्हें एक पेशेवर शिक्षक के रूप में शिक्षण कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करती हैं. इस प्रतियोगिता में कुल 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 4 प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आमंत्रित पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 9 की नंदिनी , कक्षा 10 के रेहान , कक्षा 11 एवं 12 से निशु राज , पल्लवी कुमारी एवं अन्य छात्र शामिल थे. पुरस्कार वितरण विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ नूतन कुमारी, डॉ राकेश कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
