संजय सरावगी अनुभवी व कुशल संगठनकर्ता

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | December 16, 2025 6:07 PM

पूर्णिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर संजय सरावगी की ताजपोशी पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है और कहा है कि इससे बिहार में भाजपा को और मजबूती मिलेगी. यहां जारी बयान में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय राय ने कहा है कि नये प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी की अगुवाई में राज्यभर में संगठन और मजबूत होगा. उन्होंने नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी और कहा कि श्री सरावगी एक अनुभवी व कुशल संगठनकर्ता हैं. इनके नेतृत्व में बिहार में पार्टी और मजबूत होगी. प्रत्येक घरों में पार्टी समर्थक होंगे. गांव-गांव में संगठन की पहुंच और पैठ बढ़ेगी और आगामी लोकसभा चुनाव तक बेहतर प्रदर्शन के लिए पार्टी के लिए नया प्लेटफॉर्म तैयार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है