निर्वाचन कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा
निर्वाचन कार्य
पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर निर्वाचन कार्य के दौरान निर्गत कार्यदेश एवं उसके सत्यापन को लेकर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी और सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी के साथ महानंदा सभागार में समीक्षा बैठक हुई. इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कोषांगवार निर्गत कार्यदेश की गहन समीक्षा की गई. समीक्षोपरान्त सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को कहा गया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर चयनित एजेंसी एवं वेंडरों द्वारा चुनाव कार्य में विभिन्न प्रकार की समाग्री की आपूर्ति की गई है. इसका ससमय भुगतान किया जाना है. सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यदेश एवं उसका सत्यापन कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्वाचन कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
