पूर्णिया की बेटी को बयान नहीं, न्याय चाहिए : पल्लवी गुप्ता

विगत शनिवार की रात्रि नेवालाल चौक के समीप युवती को अगवा कर घटित रेप जैसी जघन्य और अमानवीय घटना ने पूरे समाज की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है.

By AKHILESH CHANDRA | January 12, 2026 7:52 PM

पूर्णिया. विगत शनिवार की रात्रि नेवालाल चौक के समीप युवती को अगवा कर घटित रेप जैसी जघन्य और अमानवीय घटना ने पूरे समाज की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है. इस शर्मनाक घटना को लेकर पूर्णिया की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने कहा कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से इस मामले में दोषियों की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और कठोर व उदाहरणात्मक सज़ा सुनिश्चित करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पूर्णिया की बेटी को बयान नहीं, न्याय चाहिए. डिप्टी मेयर श्रीमती गुप्ता ने कहा है कि रेप केवल एक अपराध नहीं, बल्कि पूरे समाज पर एक गहरा कलंक है. जब तक ऐसे जघन्य अपराधों में दोषियों को समयबद्ध और कड़ी सज़ा नहीं मिलेगी, तब तक न तो पीड़िता को न्याय मिलेगा और न ही समाज में कानून का भय स्थापित होगा. उन्होंने सरकार से यह संदेश देने की मांग की है कि इस घटना पर सख़्त संदेश दिया जाए कि रेप के अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. कानून का डर तभी बनेगा जब सज़ा तुरंत और प्रभावी रूप से दी जाएगी. डिप्टी मेयर श्रीमती गुप्ता ने पूर्णिया रेप मामले में सरकार से पीड़िता को त्वरित न्याय, सुरक्षा और सम्मान दिलाने जाए तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है