जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, गोलीबारी में एक की मौत

बीकोठी प्रखंड के नाथपुर पंचायत के पूर्वी बहियार में सोमवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान गोलियां भी चलायी गयीं. गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य की स्थिति गंभीर है. झड़प के दौरान डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए. मृतक सुधीर मंडल (45) नाथपुर गोड़ियारी का रहनेवाला था. गोलीबारी से अन्य दो घायल में उपेंद्र महतो को दाहिने पैर में गोली लगी है, जबकि शिवनारायण महतो को सिर में गोली लगी है. इनमें से शिवनारायण को सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar | December 15, 2020 8:21 AM

बीकोठी प्रखंड के नाथपुर पंचायत के पूर्वी बहियार में सोमवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान गोलियां भी चलायी गयीं. गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य की स्थिति गंभीर है. झड़प के दौरान डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए. मृतक सुधीर मंडल (45) नाथपुर गोड़ियारी का रहनेवाला था. गोलीबारी से अन्य दो घायल में उपेंद्र महतो को दाहिने पैर में गोली लगी है, जबकि शिवनारायण महतो को सिर में गोली लगी है. इनमें से शिवनारायण को सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा कोठी में घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मारपीट में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है. गोली भी लगी है. रघुवंशनगर ओपी प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. अबतक किसी पक्ष ने कोई आवेदन नहीं दिया है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

सुबह नौ बजे के करीब विवादित जमीन पर पूर्व से खेतीबाड़ी कर रहे पक्ष ने धान कटने के बाद गेहूं की बुआई के लिए खेत जोतना शुरू कर दिया. इसे लेकर दूसरे पक्ष के लोग जुट गये और जुताई से रोकने लगे. देखते-देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. धारदार हथियार के साथ एक-दूसरे पर दोनों पक्ष टूट पड़े. इस दौरान गोलियां भी चलायी गयीं.

Also Read: खड़गपुर-जमुई मार्ग के गंगटा जंगल में लूटपाट, पुलिस टीम पर फायरिंग, एक लुटेरा गिरफ्तार

जमीन विवाद में एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने गोली चलने की बात बतायी है. मामले की जांच की जा रही है.

रमेश कुमार, एसडीपीओ, धमदाहा

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version