पब्लिक इलेवन ने पुलिस इलेवन को नौ रन से हराया, अंत तक रोमांचक रहा मैच
अनगढ़ थानांतर्गत सोनपुर हाईस्कूल ग्राउंड में सोमवार को पुलिस 11 और पब्लिक 11 के बीच एक रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता हुई.
बैसा. अनगढ़ थानांतर्गत सोनपुर हाईस्कूल ग्राउंड में सोमवार को पुलिस 11 और पब्लिक 11 के बीच एक रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता हुई. यह मुकाबला 15-15 ओवर का खेला गया, जिसमें दर्शकों को अंत तक जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. मैच की शुरुआत पुलिस 11 के कप्तान अंचल निरीक्षक अमौर, पुलिस निरीक्षक अमजद अली द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के निर्णय से हुई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पब्लिक 11 की टीम ने आक्रामक अंदाज में खेल की शुरुआत की. टीम के सलामी बल्लेबाज सुभाष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 104 रनों की नाबाद पारी खेली.उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत पब्लिक 11 ने निर्धारित 15 ओवर में 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सुभाष की शतकीय पारी ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं. पब्लिक 11 की टीम की कमान कप्तान अनवर के हाथों में थी, जिन्होंने टीम को सधे हुए तरीके से संभाला।. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस 11 की टीम ने भी हार नहीं मानी और पूरे जोश के साथ बल्लेबाजी की. टीम की ओर से चालक हवलदार राहुल, पुलिस अवर निरीक्षक कृष्ण गोपाल तथा पुलिस अवर निरीक्षक शिवम कुमार ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. इन खिलाड़ियों की सधी और आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत पुलिस 11 की टीम लगातार रन बनाती रही और मैच को अंत तक रोमांचक बनाए रखा. हालांकि अंतिम ओवरों में लक्ष्य हासिल करने में पुलिस टीम चूक गयी और 199 रन ही बना सकी. इस प्रकार पुलिस इलेवन को मात्र 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान खेल भावना और आपसी सौहार्द का शानदार नजारा देखने को मिला. इस अवसर पर थाना क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
