भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
पूर्णिया
पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रविवार को गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित दमका राजभर टोला में सदर विधायक विजय खेमका एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सुना. बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में माहौल उत्साहपूर्ण रहा. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी वीर भगत सिंह तथा भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर स्मरण कर उनके योगदान कोअविस्मरणीय बताया. प्रधानमंत्री ने समुद्र यात्री बनी भारतीय महिला से संवाद कर उनके साहसिक कार्य की सराहना की. साथ ही स्वदेशी अपनाने और वोकल फॉर लोकल का आह्वान किया तथा देशवासियों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम के उपरांत विधायक विजय खेमका ने कहा प्रधानमंत्री की मन की बात हर भारतीय को नई प्रेरणा देती है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में फिर से कमल खिलाने और बिहार फिर से एनडीए सरकार बनाने का जनता से आह्वान किया. इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास पर भरोसा जताते हुए जोरदार नारे लगाए और संकल्प व्यक्त किया केंद्र की योजनाओं को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
