दीपावली की उतरी खुमारी, शहर में शुरू हुई छठ महापर्व की तैयारी

शहर में दीपावली की खुमारी उतरनी शुरू हो गयी है और इसी की साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है.

By AKHILESH CHANDRA | October 21, 2025 6:21 PM

पूर्णिया. शहर में दीपावली की खुमारी उतरनी शुरू हो गयी है और इसी की साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. छठ महापर्व दीपावली के छह दिन बाद पड़ता है, लेकिन श्रद्धालुओं ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार भी चार दिवसीय सूर्य उपासना के पर्व छठ की शुरूआत शनिवार 25 अक्टूबर से हो रही है. रविवार 26 अक्टूबर को खरना होगा और सोमवार 27 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य की आराधना के लिए व्रती महिलाएं घाटों पर पहुंच कर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी. मंगलवार 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस महाव्रत का महिलाएं पारण करेंगी. यही वजह है कि शहर से गांव तक लोग छठ की तैयारी में जुट गए हैं. गांव से शहर तक सभी लोग घर के आसपास की सफाई करने के साथ ही छठ घाटों की सफाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है, ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इस महापर्व को लेकर ताल, पोखरों के साथ ही नदियों के तटों पर साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. इसके साथ ही छठ व्रत रखने वाली महिलाएं व उनके परिवार के लाग घाटों पर पहुंच कर घाट बनाने में जुटे हुए हैं. मंगलवार को नदियों, ताल-पोखरा के किनारे घाट बनाने के लिए लोग जुटे नजर आए. इसके साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चोराहों पर छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले वाली पूजा-सामग्री की दुकानें सजने लगी है. छठ पूजा शुरू होने में अब चंद दिन शेष रह गए है. यह पर्व स्वच्छता का प्रतीक है. सभी लोग घर की सफाई के साथ ही घर के आस-पास स्थानों को भी साफ करते हैं. इसके साथ ही छठ घाट तक जाने वाले रास्ते की भी सफाई करते हैं. इस बार 25 अक्टूबर को नहाय-खाय छठ पर्व शुरू हो रहा है. इस पर्व में सूप और नारियल के साथ ही कई तरह के फल और पूजन सामग्री की आवश्यकता होती है. इस लिहाज से शहर में नारियल सहित अन्य फल की दुकानें सजने लगी हैं. इस बीच दीपावली को लेकर धीमा पड़ा नगर निगम का घाट सफाई अभियान फिर तेज हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है