अभाविप के युवा चेतना कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद को नमन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई पूर्णिया ने स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा चेतना कार्यक्रम एवं संगोष्ठी आयोजित की.
पूर्णिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई पूर्णिया ने स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा चेतना कार्यक्रम एवं संगोष्ठी आयोजित की. मुख्य वक्ता अभाविप उत्तर बिहार के प्रांत सहमंत्री शिवजी कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल एक संन्यासी नहीं, बल्कि युवाओं के लिए शाश्वत ऊर्जा स्रोत हैं. उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के ”उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” के मंत्र को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया. उन्होंने राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने और एक सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की. विभाग संयोजक नीतीश निक्कू ने कहा कि आज युवाओं को आधुनिक चुनौतियों के बीच अपने संस्कारों को बनाए रखने की जरूरत है. स्वामी विवेकानंद की तरह राष्ट्र के प्रति प्रेम और भारतीय संस्कृति के मूल सिद्धांतों को अपनाकर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए. जिला संयोजक पूर्णिया पूर्व दीपक चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन जिला एसएफएस संयोजक दीपेश कुमार ने किया. संगोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
