डाक अधीक्षक ने प्रतिभागी यशस्वी कुमार को किया सम्मानित
प्रधान डाक घर स्थित डाक अधीक्षक कार्यालय
पूर्णिया. प्रधान डाक घर स्थित डाक अधीक्षक कार्यालय पूर्णिया में समारोह आयोजित कर दीनदयाल स्पर्श योजना 2024-25 के डाक मंडल स्तर पर मेधावी छात्र को प्रमाण पत्र एवं 6 हज़ार का चेक देकर सम्मानित किया गया. इस योजना के तहत 29 सितम्बर 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसमें कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया था. बेहतर प्रदर्शन के आधार पर एक प्रतिभागी यशस्वी कुमार (वर्ग-6), उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मलिकपुर, कटिहार के छात्र का चयन हुआ, जिसे डाक अधीक्षक पूर्णिया मंडल राजेश कुमार ने चेक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर ग्राहक संतुष्टि निरीक्षक निशिकांत कुमार, कार्यालय सहायक दीपक कुमार, सतीश प्रसाद, सौरभ कुमार, राज कुमार, निशांत कुमार, मो नदीम आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
