चित्रगुप्त महाराज के प्रति अपमानजनक शब्दों पर जतायी आपत्ति

जिला कायस्थ परिवार

By AKHILESH CHANDRA | September 20, 2025 5:30 PM

पूर्णिया. जिला कायस्थ परिवार के सदस्यों ने विधायक पवन कुमार जायसवाल द्वारा पितामह चित्रगुप्त महाराज जी के विषय में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है. चित्रांश गौतम वर्मा अभय कुमार रामनंदन प्रसाद वर्मा उदय कुमार अभय कुमार चंद पप्पू कुमार अमित कुमार ने कहा कि विधायक लगता है मानसिक रूप से बीमार हो चुके हैं. इनका इलाज की आवश्यकता है इस तरह का बयान देकर न केवल कैसन के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है बल्कि पितामह चित्रगुप्त महाराज जी का अपमान किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. भारतीय जनता पार्टी अपने इस घृणित मानसिकता वाले विधायक को बर्खास्त करें अन्यथा इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. इस तरह का बयान से चित्रांश परिवार को काफी सदमा लगा है और लोग आक्रोशित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है