शोकाकुल परिजनों से मिल सांसद पप्पू यादव ने बंधाया ढांढस
पूर्णिया
पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने बनमनखी विधानसभा अंतर्गत बड़हरा कोठी प्रखंड के दिबरा पंचायत स्थित दिबरा धनी गांव में उस गरीब परिवार से मुलाकात की जिनके पुत्र जयकुमार मंडल के पिता पंजाब में मजदूरी के दौरान मारपीट में घायल होकर आए थे और जिनका पूर्णिया अस्पताल में निधन हो गया था. सांसद ने परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. सांसद श्री यादव बड़हरा कोठी के हल्दीबाड़ी गांव गये और हत्या के शिकारहुए उमर फारुख उर्फ बाबुल के शोकाकुल परिजनों से भेंट की. उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.सांसद श्री यादव ने बड़हरा कोठी के गहिल स्थान, बिठौली खियर टोला में भी उस परिवार से मुलाकात की, जिनके सदस्य अशोक मुर्मू की मृत्यु हाल ही में मछली पकड़ने के दौरान नदी में डूबने से हो गई थी. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और प्रशासन से त्वरित सहायता सुनिश्चित करने की बात कही. इन घटनाओं पर दुख जताते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि गरीब और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा रहना उनका कर्तव्य है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे मामलों में पीड़ित परिवारों को त्वरित मुआवजा और सहयोग उपलब्ध कराया जाए ताकि वे अपने जीवन को फिर से संवार सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
