मोबाइल दुकानदारों ने की नारेबाजी, धरना का लिया निर्णय

धरना का लिया निर्णय

By AKHILESH CHANDRA | November 19, 2025 6:12 PM

पूर्णिया. ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन की बिहार इकाई के बैनर तले पूर्णिया में मोबाइल की चायनिज कंपनी के तानाशाही रवैया और बिहार चीनी अधिकारी की जिद के विरोध में जमकर नारे लगाये और संपर्क परिवर्तन अभियान को धारदार बनाने की घोषणा की. पूर्णिया के अलग-अलग मोबाइल प्रतिष्ठानों में आयोजित कार्यक्रम में मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठने का निर्णय भी लिया गया और इसपर सहमति बनायी गई. ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के बिहार अध्यक्ष नवनीत केडिया ने बताया कि ओप्पो कंपनी के साथ मार्जिन व पारदर्शिता में विषमता को के कारण विक्रेताओं को आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होना पड़ रहा है क्योंकि उनकी मनमानी और तानाशाही से बिहार में खुदरा साझेदारी खतरे में पड़ गई है. केडिया ने बताया कि परिवर्तन अभियान की शुरुआत किशनगंज जिले से शुरू की गई और दूसरे चरण में पूर्णिया में प्रखंडवार अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि इसके जरिये वे सब पांच फीसदी इनवॉइस मार्जिन की पुरानी और न्यायसंगत मांग को उठा रहे हैं. उन्होंने इसे जांच का विषय बताया है कि मार्जिन देने में किसी पदाधिकारी को और किस तरह का नुकसान हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है