विधायक ने किया 74 लाख की राशि से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | September 28, 2025 6:42 PM

पूर्णिया. पूर्णिया शहर अंतर्गत विधायक निधि से लगभग 74 लाख की राशि से कई पीसीसी सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास ओर उद्घाटन विधायक विजय खेमका ने किया. नगर निगम में विभिन्न वार्ड स्थित जीरोमाईल दमका राजभर टोला, गुलाबबाग, पोलोग्राउंड, सिंघिया, नेपालीपट्टी, एनामहल रूईगोला और खुशीबाग मिलानपाड़ा,नागेश्वरवाद में छह स्थानों पर पक्की सड़कों का निर्माण कार्य होगा तथा चार स्थान पर कार्य पूर्ण हो गया है.भाजपा बूथ अध्यक्षों व स्थानीय प्रमुख महिला पुरुषों ने श्रीफल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया और विधायक का स्वागत किया. मिलनपाड़ा और नागेश्वरवाद में शिलान्यास स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि मिलनपाड़ा कालीमंदिर के पास एक बड़ा तालाब सहित आधुनिक पार्क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा. नागेश्वरबाग में सुविधायुक्त सामुदायिक भवन बनेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में गांव और शहर की हर गली तक सड़कें पहुंच रही हैं. उनकी अनुशंसा पर पूर्णिया शहर में बुडको द्वारा 30 सड़क का निर्माण कार्य जारी है. शेष 29 सड़कों पर निर्माण शुरू होगा. विधायक ने कहा नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार में राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली जैसी मूलभूत सुविधा का लाभ हर घर तक पहुंच रहा है. महागठबंधन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के दो राजकुमार बिहार को पुनः लूटने और जंगलराज वापस लाने में लगे हैं और घुसपेठियों की वकालत कर रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि पूर्णिया में फिर कमल खिलेगा और बिहार में एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है