पटना में आईईसी रीजनल मीट में पूर्णिया के एमआईटी की रही दमदार भागीदारी

आईआईसी रीजनल मीट 2025

By AKHILESH CHANDRA | December 3, 2025 5:34 PM

पूर्णिया. पटना में आयोजित इंस्टीच्यूशन इनोवेशन काउंसिल यानी आईआईसी रीजनल मीट 2025 में पूर्णिया के रामबाग स्थित मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की दमदार भागीदारी हुई. एमआईटी, पूर्णिया की तरफ से वाइस प्रेसिडेंट प्रियांशु शेखर, तथा आईआईसी के कन्वीनर आमिर राही ने संस्थान का प्रतिनिधित्व किया. यह कार्यक्रम चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना के तत्वावधान में संपन्न हुआ. आईआईसी रीजनल मीट में एमआईटी के प्रतिनिधियों ने संस्थान में चल रहे नवाचार कार्यों एवं गतिविधियों को क्षेत्रीय स्तर पर साझा किया. मीट के दौरान मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा नवाचार, स्टार्टअप प्रोत्साहन तथा छात्रों में क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को आयोजकों एवं उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से सराहा गया. कार्यक्रम में विभिन्न सत्र आयोजित हुए, जिसमें मिल्लिया ने सक्रिय सहभागिता निभाई. एचओडी एवं वाइस प्रेसिडेंट प्रियांशु शेखर ने कहा कि आईईसी रीजनल मीट 2025 हमारे लिए एक सीखने और नेटवर्किंग का बेहतरीन अवसर रहा. यहां विभिन्न संस्थानों के नवाचार मॉडल को देखने और अपने कार्यों को साझा करने से हमें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिली है. मिल्लिया इंस्टीट्यूट हमेशा छात्रों के नवाचार और स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. आईआईसी कन्वीनर आमिर राही ने कहा कि इस मीट में भाग लेना हमारे लिए अत्यंत सम्मान की बात थी. कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव और नए विचार मिले, जिन्हें हम अपने संस्थान में लागू कर छात्रों के लिए नए अवसर तैयार करेंगे. हमारा लक्ष्य है कि मिल्लिया इंस्टीट्यूट के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं. मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ. शाकिब शकील ने कहा कि हमारे संस्थान के प्रतिनिधियों ने पटना में आयोजित आईईसी रीजनल मीट 2025 में प्रभावशाली ढंग से भाग लिया, यह हमारे लिए गर्व की बात है. संस्थान छात्रों को नवाचार, रिसर्च और स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. आने वाले समय में मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आईआईसी के माध्यम से और भी उत्कृष्ट गतिविधियां और ट्रेनिंग कार्यक्रम लेकर आएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है