पर्यटन सर्किट से जुड़े पूर्णिया के प्रमुख धार्मिक स्थल : खेमका
खेमका बोले
पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने शीतकालीन सत्र के आखरी दिन सदन की कार्यवाही समापन के बाद राज्य सरकार के कला, संस्कृति तथा पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद से मुलाकात कर पूर्णिया के प्रमुख धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की मांग की है. विधायक श्री खेमका ने भगवान महाराजा अग्रसेन जयंती को राज्य कैलेंडर में शामिल कर विभाग द्वारा पूर्णिया में महोत्सव के रूप में मनाने का आग्रह किया. उन्होंने पर्यटन के बढ़ावा के लिए पर्यटन विभाग में प्रक्रियाधीन पूर्णिया सिटी स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर, पुरानी बड़ी गुरुद्वारा के जीर्णोद्धार एवं रानीपतरा सर्वोदय गांधी स्मारक को बापू सर्किट से जोडने का आग्रह किया. विधायक ने कहा है कि मां पूरण देवी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में सरकार द्वारा 34.5 करोड़ राशि की स्वीकृति दी जा चुकी है. इसका कार्य जल्द शुरू होगा. विधायक ने कहा कि पर्यटन मंत्री ने आश्वस्त किया है कि कला संस्कृति तथा धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के विकास, सुविधाओं में विस्तार तथा सौंदर्यीकरण का कार्य प्राथमिकता के साथ किये जाएंगे. श्रीखेमका ने मंत्री अरुण शंकर को पूर्णिया आने का न्योता दिया. उन्होंने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के नेतृत्व में पूर्णिया के विकास की रफ्तार तेज हुई है. कानून-व्यवस्था को और भी चुस्त दुरुस्त मजबूत किया जा रहा है. श्री खेमका ने कहा कि पूर्णिया की जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों में चल रहे कार्यों को समय पर पूरा कराने की दिशा में उनका सक्रिय प्रयास जारी है. जल्द ही पूर्णिया को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प साकार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
