डाॅ केके चौधरी को मिला ‘कोशी मंच गौरव सम्मान’
पूर्णिया
पूर्णिया. शहर के जाने माने कवि साहित्यकार व चिकित्सक डा. के. के. चौधरी को खगड़िया जिले के पिपरा में आयोजित अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन कोशी मंच गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान कोशी क्षेत्र के आठ जिलों, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा,सहरसा, सुपौल एवं खगड़िया के विभिन्न मंचों पर दमदार उपस्थिति और साहित्य सृजन मंच पर सार्थक योगदान के लिए दिया गया. डा. चौधरी को यह सम्मान प्रखर समालोचक हरि नारायण सिंह हरि, कविरत्न सीताराम शेरपुरी, सुधीर प्रोग्रामर और मशहूर शायर नसीम बरेलवी के हाथों दिया गया. इस सम्मान के लिए कोशी क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकारों में प्रो. देव नारायण देव, डा. किशोर कुमार यादव, अशोक कुमार, डा.स्वराक्षी स्वरा, विकास विधाता, ज्योति मानव, प्रिया सिन्हा, संजय सनातन, गोविन्द कुमार, दिव्या त्रिवेदी, दिनकर दीवाना, रंजित तिवारी, मंजुला उपाध्याय मंजुल सहित संजय कुमार सिंह ने डाॅ चौधरी को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
