कुशवाहा समाज की बैठक में शामिल हुए भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका
पूर्णिया
पूर्णिया. अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान पूर्णिया सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय खेमका चांदी कठुआ पंचायत के विद्यानंद मेहता के आवास पर कुशवाहा समाज की हुई बैठक में शामिल हुए. बैठक में एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत से विजयी बनाने पर चर्चा की गई. इसके साथ ही संगठन को हर बूथ तक सशक्त बनाने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा अध्यक्ष संजय कुमार सिंह कर रहे थे. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले दस वर्षों में अभूतपूर्व विकास किया है. इसमें क्रमवार रुप से सभी योजनाओं कीचर्चा की गई. बैठक के बाद भाजपा प्रत्याशी श्री खेमका ने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान के तहत स्थानीय लोगों से मुलाकात की, उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एवं एनडीए के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. गठबंधन के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नागरिकों ने इसमें उत्साह दिखाया. श्री खेमका ने इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर फोकस किया. श्री खेमका ने कहा कि क्षेत्र के सभी वर्गों का सहयोग उन्हें मिल रहा है. बैठक में मंडल अध्यक्ष पानो देवी, शक्ति केंद्र प्रमुख विनोद मेहता, मंडल महामंत्री बिरेन्द्र सिंह, भैरव मेहता, राजकुमार मेहता, गुड्डू मेहता, अचिन मेहता, गोपाल सिंह,सुकेश पाल सहित तमाम एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
