बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटों में हो सकती है बारिश

बदलेगा मौसम का मिजाज

By AKHILESH CHANDRA | October 28, 2025 5:31 PM

पूर्णिया. मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. हालांकि इसका असर सोमवार से ही दिख रहा है पर मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 48 घंटों में कई इलाकों में गरज-चमक, बिजली गिरने के साथ बारिश की भी संभावना है. इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं चलने के भी आसार हैं. इससे तापमान में गिरावट आएगी और इसी के साथ ठंड भी दस्तक देगी. आईएमडी कीओर से पूर्वानुमान बताते हुए इसके लिए अगाह भी किया गया है. आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के इलाके में चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम का यह बदलाव दिखने वाला है. इधर, पूर्णिया में मंगलवार को मौसम का अधिकतम तापमान 31.4 एवं न्यूनतम तापमान 23.4 रिकार्ड किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में आगामी 29 से 31 अक्टूबर के बीच पूर्णिया और आस पास इलाकों में मौसम का मिजाज बदल जाएगा. इस दौरान न केवल बारिश तेज हो सकती है बल्कि तेज रफ्तार के साथ हवा भी चल सकती है. वैसे, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में भी 30-31 अक्टूबर को भारी बारिश के संकेत दिए गये हैं जबकि इससे पहले 29-30 अक्टूबर को बिजली कीचमक के साथ वर्षा और तेज हवा की संभावना बतायी गई है. मौसम इंडेक्स में आगामी 3 नवम्बर तक क्लाउडी मौसम बने रहने के आसार बताए गये हैं. आईएमडी की ओर से भी 30 और 31 अक्टूबर को पूर्णिया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इधर, मंगलवार की सुबह से आसमान में बादल छाए रहे. दोपहर तक धूप जरुर निकली पर बादलों का असर बना रहा. मौसम विज्ञानियों ने किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को आगाह किया है कि फसलों को सुरक्षित रखें और अगले दो दिनों तक अनावश्यक यात्रा से बचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है