पूर्णिया कॉलेज को परिसंपदा का हक लौटाना सही : रवि गुप्ता
शोधार्थी व छात्र नेता रवि गुप्ता ने बताया कि रंगभूमि मैदान व प्राचार्य आवास पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया को वापस करने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय का निर्णय स्वागत के योग्य है.
पूर्णिया. शोधार्थी व छात्र नेता रवि गुप्ता ने बताया कि रंगभूमि मैदान व प्राचार्य आवास पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया को वापस करने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय का निर्णय स्वागत के योग्य है. पूर्णिया कॉलेज की परिसंपदा से अपना प्रभाव हटाकर यह निर्णय पूर्णिया के छात्र-छात्राओं के लिए नया आयाम जोड़ेगा, पूर्णिया कॉलेज छात्र-छात्राओं के लिए इस मैदान का उपयोग खेलकूद जैसी गतिविधि में करेगा. वहीं प्राचार्य आवास को दुरुस्त करने की जरूरत है. इसे आर्थिक तौर पर एचआरए या गेस्ट हाउस में विकसित करने से लाभ होगा. वहीं रंगभूमि मैदान से जो अब तक रेवेन्यू मिला है जो कि विश्वविद्यालय में जमा है, उसको सूद समेत पूर्णिया महाविद्यालय को लौटा दिया जाये, जिससे कि छात्रहित में उन पैसों का उपयोग करके महाविद्यालय के छात्राओं के लिए कुछ नया कार्य किया जा सके. वहीं खेलकूद के प्रोत्साहन हेतु रंगभूमि मैदान को विकसित करने की भी मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
