आज से जिले के 156 केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट

By ARUN KUMAR | January 9, 2026 5:19 PM

पूर्णिया. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी. विज्ञान और कला संकाय की यह परीक्षा जिले के 156 केंद्रों पर 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. जिला शिक्षा विभाग से परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी. हालांकि जिस विद्यालय में अधिक परीक्षार्थी होगें, वैसे परीक्षार्थियों के लिए दूसरे विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में करीब 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होगें. परीक्षा को लेकर स्कूलों को उत्तरपुस्तिका और प्रश्नपत्र की आपूर्ति कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार प्रकाश ने बताया कि जिले के 156 हाई व इंटरस्तरीय विद्यालयों में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा होगी. हर विद्यालय में साइंस व आर्ट्स विषय के लिए वीक्षको को तैनात किए गए हैं. बिहार विद्यालय समिति द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, 10 से 20 जनवरी के बीच प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन होगा. इस बीच अलग-अलग तिथियों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं विज्ञान विषय में फिजिक्स, केमेस्ट्री व बायोलॉजी विषय और आर्ट्स में साइकोलॉजी, ज्योग्राफी, होमसाइंस व म्यूजिक जैसे विषय की परीक्षा होगी. इसमें विषयवार कुल 30 नंबर की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी. इसमें पांच नंबर प्रोजेक्ट की कॉपी, पांच नंबर वायवा और 20 नंबर की प्रयोग की होगी. समिति की ओर से प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका सभी स्कूलों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इधर, प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थी विभिन्न विषयों की कॉपी तैयार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है