महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को गति दे रही सरकार : खेमका

खेमका बोले

By AKHILESH CHANDRA | November 28, 2025 6:42 PM

पूर्णिया. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत दस लाख महिलाओं के खातों में भेजी गई राशि पर विधायक विजय खेमका ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आभार व्यक्त किया. विधायक श्री खेमका ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत डबल इंजन की एनडीए सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता लगातार उपलब्ध कराई जा रही है. आज डीबीटी के माध्यम से 10 लाख महिलाओं को 10 हजार की राशि उनके बैंक खातों में भेजी गई. श्री खेमका ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन को लेकर पूर्णिया जिले में अब तक 4 लाख 40 हजार महिलाओं के खाते में राशि भेजी जा चुकी है. विधायक श्री खेमका ने कहा कि शुक्रवार को लगभग 1लाख 96 हजार अन्य चयनित लाभार्थियों को भी उनके खाते में राशि भेजी गयी है. इसमें उन 25 हजार जीविका दीदियों के खाते में भी राशि हस्तांतरित हुई जिनके केवाईसी में गड़बड़ी के कारण राशि लंबित थी. विधायक श्री खेमका ने जीविका दीदियों को शुभकामना देते हुए कहा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सरकार उनके आर्थिक सशक्तिकरण को निरंतर गति प्रदान कर रही है.विधायक ने कहा कि महिलाओ के स्वरोजगार के लिये आगे भी यह योजना चलती रहेगी. उन्होंने एनडीए सरकार की प्रथम केबिनेट में पूर्णिया शहर को सेटेलाईट स्मार्ट सिटी में चयन करने के लिये सरकार का आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है