पौधा वितरण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

दीपावली के अवसर पर सहयोग के अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने सहयोग कार्यालय आकाशवाणी रोड पूर्णिया में लोगों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए पौधा वितरण किया.

By AKHILESH CHANDRA | October 21, 2025 6:28 PM

पूर्णिया. दीपावली के अवसर पर सहयोग के अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने सहयोग कार्यालय आकाशवाणी रोड पूर्णिया में लोगों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए पौधा वितरण किया. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधरोपण की अपील भी की. डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि दिवाली के पटाखों का पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इससे वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और मिट्टी तथा जल प्रदूषण स्वाभाविक रूप से बढ़ जाता है. मौके पहुंचे लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि पटाखों से निकलने वाले हानिकारक रसायन और कण हवा में घुल जाते हैं, जिससे वायु गुणवत्ता खराब होती है और स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होती हैं. तेज शोर और रासायनिक अवशेष वन्यजीवों और जलीय जीवन को भी नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि पौधरोपण का महत्व वायु को शुद्ध करने, पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और जैव विविधता को बढ़ाने में है. कार्यक्रम में सहयोग सदस्य राजा कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, नवीन कुमार, प्रशिक्षक सतीश कुमार ठाकुर, वरिष्ठ साहित्यकार व चिकित्सक डॉ केके चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है