बयानबाजी से हटकर विकास कार्यों पर केंद्रित हो ध्यान : कांग्रेस

कांग्रेस

By AKHILESH CHANDRA | November 22, 2025 6:55 PM

पूर्णिया. विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सभी विधायकों को शुभकामना देते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेंन्द्र यादव ने बयानबाजी से हटकर क्षेत्र के विकास पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी है. यहां जारी बयान में यादव ने कहा है कि जनता ने दुखी मन से मतदान किया है. इस लिहाज से अब विकास की बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि शिक्षा, चिकित्सा, आंगनवाड़ी ,खाद्यान्न ,जमीन संबंधी समस्याओं के निदान की पहल होनी चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष श्री यादव ने कहा है कि पूर्णिया जिले के बनमनखी में बियाडा की 118 बीघा जमीन है. पूरा जिला कृषि पर आधारित है. यदि जिले के किसानों के लिए इस पर एक इथेनॉल फैक्ट्री, जूट मिल, राइस मिल, मखाना फैक्ट्री, अगर खुल जाता है तो नेपाल तक के किसान को फायदा मिलेगा. किसानों को खेती करने में काफी फायदा होगा जिला खुशहाल हो जाएगा. उन्होंने कहा है कि सरकार को निर्देश देना चाहिए की सरकारी कर्मी जनता का सही से काम करें .सात निश्चय योजना पर फिर से अमल किया जाए ताकि सरकार पर विश्वास हो सके. श्री यादव ने शौचालय सुदृढ़़व्यवस्था, किसानों को सब्सीडी पर बीज की उपलब्धता, खाद का सही रेट आदि की जरुरत बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है