फार्मर रजिस्ट्री महाभियान से किसानों को मिलेगा कृषि योजनाओं का निर्बाध लाभ
फार्मर रजिस्ट्री महाभियान
भवानीपुर. कृषकों को कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ को लेकर विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में शिविर आयोजित कर फार्मर रजिस्ट्री महाभियान अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम की देखरेख में प्रारंभ कर दी गई है. शनिवार को सुरैती पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामदीरी भिट्टा में आयोजित की गई. शिविर में किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, राजस्व कर्मचारी द्वारा फार्मर रजिस्ट्री की गई . अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनुपम ने कहा किसान को शिविर में आधार कार्ड भूमि से संबंधित दस्तावेज,मोबाइल नंबर देना होगा. फार्मर रजिस्ट्री के बाद कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसी उत्पादों की बिक्री में सरलीकरण. फसल नुकसान की स्थिति में वास्तविक क्षति का मुआवजा करने में सुविधा, प्रत्येक कृषक की अपनी डिजिटल पहचान, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का निर्बाध रूप से लाभ प्राप्त करने में सुविधा होगी. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा अपने अपने पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचकर फार्मर रजिस्ट्री कराकर सरकार द्वारा मिलने वाली लाभ प्राप्त करें जिससे कृषि का काम करने में आपके सहयोग मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
