प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुशासन व पर्यावरण संरक्षण पर जोर

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | January 10, 2026 6:38 PM

पूर्णिया. ग्रामीण क्षेत्रों में समावेशी विकास को गति देने, पारदर्शी एवं जवाबदेह शासन व्यवस्था को मजबूत करने तथा पंचायतों को योजनाबद्ध ढंग से सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिला पंचायत संसाधन केंद्र, पूर्णिया में पंचायत डेवलपमेंट प्लान (पीडीपी) एवं पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (पीडीआई) की नौ प्रमुख थीमों पर आधारित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण 09 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित है. इसका निरीक्षण जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम को ग्राम पंचायतों में विकास की प्राथमिकताओं के वैज्ञानिक निर्धारण, योजनाओं की गुणवत्ता सुधार तथा सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है. उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला पंचायत संसाधन केंद्र के नोडल पदाधिकारी दीपक कुमार साह, प्रशिक्षक पप्पू कुमार शर्मा, फहीमुद्दीन अंसारी सहित सभी प्रशिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही. प्रशिक्षकों द्वारा विषयों को व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से सरल एवं प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का वास्तविक और व्यावहारिक लाभ मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है